कुदरत के खूबसूरत नजारों के बीच बसे वायनाड की चर्चा बढ़ गई राहुल गांधी के यहां से चुनाव लड़ने की बात से. वैसे तो दक्षिण भारत से चुनाव लड़ने का उनके परिवार का पुराना इतिहास है लेकिन उनकी मां और दादी दोनों ने कर्नाटक को चुना था राहुल ने केरल को चुना. वायनाड लोकसभा सीट में पर्यटन और खेती लोगों की आय का प्रमुख स्रोत है लेकिन इन संभावनाओं को अभी पूरी तरह से बनाया नहीं जा सका है. ऐसे में राहुल गांधी जब यह वादा कर रहे हैं कि वह लोगों को न्याय देंगे यानी नौकरी और न्यूनतम आए तो क्या वाकई जमीन पर लोगों को उनके इस वादे का भरोसा है क्योंकि वायनाड लोकसभा क्षेत्र में 80 फ़ीसदी लोग इस दायरे में आते हैं जो राहुल गांधी के वादे से प्रभावित होते हैं. वायनाड लोकसभा सीट में 7 विधानसभा क्षेत्र हैं जिसमें से 6 कांग्रेस के पास और एक लिफ्ट के पास है यह लोकसभा क्षेत्र 3 जिलों में बटा हुआ है जिसमें वायनाड मल्लपुरम और कोझीकोड शामिल है.
Congress president Rahul Gandhi is contesting from Wayanad Lok Sabha seat in Kerala in addition to Amethi in Uttar Pradesh. On thursday he filed his nomination from Wayanad. However, this not the first time when a Nehru-Gandhi family member is contesting election from South. In 1978 by-election Indira Gandhi had contested from Karnataka's Chikmagalur seat. Sonia Gandhi in 1999 had also contested election from Bellary, Karnataka. In 2019 Rahul Gandhi is contesting from Wayanad. Tourism and agriculture are the main sources of income for the people living in this constituency. Congress in its manifesto has promised to give 72,000 each to five crore poor families under the 'NYAY' scheme and give jobs. Around 80 percent population of Wayanad will be affected from this. Wayanad Lok Sabha constituency consists of 7 assembly seats, out of which 6 are with Congress and one with left. The constituency is divided in three districts, which includes Wayanad, Mallapuram and Kozhikode.