यूपी के मिर्जापुर से अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल अपना भाग्य आजमा रही हैं तो उनके सामने हैं समाजवादी पार्टी के टिकट पर राम चरित्र निषाद और कांग्रेस के ललितेश त्रिपाठी. लेकिन अनुप्रिया को भरोसा है कि उनका काम और मोदी का नाम बोलेगा. मिर्जापुर का वोट समीकरण देखें तो यहां सबसे ज्यादा तीन लाख से भी अधिक कुर्मी वोटर हैं. इनके अलावा डेढ़ लाख निषाद, सवा लाख के करीब मौर्य, 85 हजार के लगभग यादव हैं. सवर्णों में करीब डेढ़ लाख ब्राह्मण और 80 हजार क्षत्रिय हैं. यहां दलित मतदाताओं की संख्या करीब ढाई लाख है तो कोल वोटर एक लाख से भी अधिक हैं. इसके अलावा पचास हजार गड़ेरिया हैं तो मुस्लिम वोटर भी करीब डेढ़ लाख हैं. इन सब आंकणों के बीच क्या कहता है मिर्जापुर का चुनावी समीकरण, देखिये चुनाव आजतक में.
The Mirzapur parliamentary constituency is one of the two Lok Sabha seats where National Democratic Alliance (NDA) ally Apna Dal was successful in the general election in 2014. Union Minister Anupriya Patel from Apna Dal represents the Mirzapur Lok Sabha seat in Parliament. But what is the political equation for seventh phase of election 2019 in Mirzapur, watch in Chunav AajTak.