विधानसभा चुनावी नतीजे पर क्या कुछ दावा है दोनों पार्टियों के नेताओं का, देखें इस वीडियो में. मध्य प्रदेश में एग्जिट पोल्स से उत्साहित होकर कांग्रेस ने अपनी कल्पनाओं में सरकार भी बना ली और मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर कमलनाथ का नाम आगे कर दिया, वहीं शिवराज सिंह चौहान ने बोला कि कांग्रेस के मित्र बौखलाहट में हैं. शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया, बहुमत से मध्य प्रदेश में सरकार बनाएगी बीजेपी.
Today, assembly election result will be announced and the fate of the parties will be decided. As we all know that exit polls were in the favour of the Congress party, hence, excited by the poll results, Congress workers did not even wait for the results and declared its victory in Madhya Pradesh, they even declared Kamal Nath as the CM face. Shivraj Singh claimed that BJP will win with majority.