मोदी के गढ़ में आज कांग्रेस की बड़ी बैठक हो रही है. अहमदाबाद में कांग्रेस वर्किंग कमेठी की बैठक है. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता साबरमती आश्रम पहुंच गए हैं. जहां प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है. सरदार पटेल स्मृति भवन में बैठक के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जन संकल्प रैली में हिस्सा लेंगे. हार्दिक पटेल भी आज कांग्रेस का हाथ थामेंगे.
Congress Working Committee meeting in Gujarat after 58 years. Former PM Manmohan Singh, UPA chairperson Sonia Gandhi and Congress General Secretary for UP East Priyanka Gandhi Vadra to reach Sardar Patel Smarak in Ahmedabad where CWC will meet. Party in a day long deliberation to discuss and decide party strategy for 2019 Lok sabha polls. Patidar leader Hardik Patel will join Congress today.