हार पर मंथन करने के लिए आज कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक हुई है. पार्टी के दिग्गज नेता इस दौरान इकट्ठा हुए. बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मैं अध्यक्ष के रूप में काम नहीं करना चाहता हूं, पार्टी के लिए काम करना चाहता हूं. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश CWC की बैठक में खारिज कर दी गई है.
Congress spokesperson Randeep Surjewala says the party humbly concedes defeat in the Lok Sabha election 2019. We take responsibility of poll defeat, he says. Surjewala further added that party president Rahul Gandhi offered his resignation but it was rejected by the members of CWC unanimously.