8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा का चुनाव है. इस बार एक दिलचस्प बात ये भी देखने को मिली है कि हर पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र में फ्री का जलवा दिख रहा है. फ्री यानी ऐसे वादे जिनमें वोटरों से कहा जा रहा है कि उनकी सरकार बनने पर ये चीजें आपको फ्री मिलेंगी. ये दिल्ली की सत्ता का नया ट्रेंड हैं. देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट.
Delhi Assembly election campaign is in its last lap. Nearly 1.5 crore voters will vote on February 8 in all 70 assembly constituencies to elect their next government in Delhi. Let us have a look at what all three parties AAP, Congress and BJP have offered as election promise to the people of Delhi.