इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया (India Today Axis My India) के एग्जिट पोल (Exit Poll 2020) के सर्वे के मुताबिक दिल्ली में एक बार फिर AAP की सरकार बन सकती है.एग्जिट पोल के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने कहा है कि एग्जिट पोल के नतीजे फेल होंगे. साथ ही उन्होंने कहा है कि बीजेपी दिल्ली में 48 सीटें जीतेगी. इस वीडियो में देखें और क्या बोले मनोज तिवारी.
As most of the exit poll results have predicted a clean sweep for the Aam Aadmi Party (AAP), Delhi BJP chief Manoj Tiwari has said that all the exit poll results will fail. He has also shown the confidence that the BJP would win 48 seats and no less.