दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी के स्टार प्रचारक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हर रोज दर्जनों सभाएं और रैलियां कर रहे हैं. रविवार को भी मुख्यमंत्री धुआंधार रोड शो कर रहे हैं. किराड़ी में उनकी पहली रैली की. जिसके बाद मुंडका, विश्वास नगर, लक्ष्मी नगर और रिठाला में मुख्यमंत्री के रोड शो होंगे. किराड़ी के रोड शो में बड़ी तादाद में उनके समर्थक और पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए. रोड शो के दौरान केजरीवाल अपने अंदाज में विरोधियों पर निशाना साधा और दिल्ली के विकास के लिए लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट.
With just few days to go for Delhi Asembly elections, political parties holding elections rallies and roadshows to lure voters. Aam Aadmi Party chief and Delhi CM Arvind Kejriwal on Sunday held a roadshow in Najafgarh and sought votes for Kailash Gahlot. Watch this report.