दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi election 2020) 8 फरवरी को है और इसको लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के कई बड़े नेता ने अपना नामांकन दाखिल किया. सड़कों पर उतर पदयात्रा कर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपना पर्चा भरा. लोगों का हुजूम पदयात्रा में शामिल हुआ. आजतक से खास बातचीत करते हुए सिसोदिया ने कहा- 5 साल के मेहनत के नाम पर लोगों से वोट मांग रहा हूं, बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसी भी राज्य में उन्होंने काम नहीं किया और ये जनता निश्चित रूप से जानती है. सिसोदिया ने इस चुनाव में 67 से ज्यादा सीटें जितने का दावा किया.
Delhi assembly elections 2020 is going to be held on February 8. Aam Aadmi Party leader and Deputy CM Manish Sisodia files nomination from Patparganj constituency on Thursday. Before filing nomination, hundreds of AAP supporters joined Manish Sisodia to support him. Manish Sisodia is sitting MLA from Patparganj constituency, said people will vote on the work done by the government in the past 5 years.