दिल्ली के दंगल में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगातार दूसरे दिन रैली होने जा रही है. पीएम मोदी आज द्वारका में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. वहीं दिल्ली के सियासी संग्राम में अब शांत नजर आने वाली कांग्रेस के चुनावी प्रचार को धार देने के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज मैदान में उतर रहे हैं. जंगपुरा और संगम विहार में राहुल-प्रियंका की संयुक्त रैली होगी. उधर आम आदमी पार्टी का अकेले दम पर मोर्चा संभाले हुए सीएम अरविंद केजरीवाल आज अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी करने वाले हैं. आप के घोषणापत्र में मुफ्त बिजली-पानी समेत कई लुभावने वादे हो सकते हैं.
Prime Minister Narendra Modi will hold an election rally in Dwarka area in New Delhi on Tuesday ahead of the Delhi Assembly elections. Pradyumna Rajput is the BJP candidate from the Dwarka Assembly constituency. On Monday, Delhi Chief Minister and Aam Aadmi Party (AAP) leader Arvind Kejriwal held a roadshow in Dwarka. Vinay Kumar Mishra is the party candidate from the Dwarka Assembly constituency.