माहौल चुनावी है... और इसी चुनावी माहौल में दिल्ली आजतक भी अपने दर्शकों के लिए एक खास शो लेकर आया है. इस शो के जरिए हम अलग अलग इलाकों में जाकर ये जानने की कोशिश करते हैं कि वहां सबकुछ ठीक-ठाक है या फिर समस्याएं जस की तस है. दिल्ली आजतक की टीम मोती नगर विधानसभा में पहुंची. जहां लोगों ने कहा कि इलाके में पार्क नहीं हैं. स्कूलों में टीचर नहीं है. घरों में पीने का जो पानी है वो गंदा आता है... लेकिन बाकी सबकुछ ठीक-ठाक है.