अजय माकन ने कहा कि हम विधानसभा में जीरो सीट पर थे, और लेकिन हमनें पॉजिटिव लड़ाई लड़ी. हमको इस बात की तसल्ली की हमनें अच्छी वापसी की है, हमारा वोटबैंक वापिस आया है. माकन ने कहा कि मुझे पिछले 2 साल में पूरी छूट मिली थी, लेकिन मेरी आशा इससे ज्यादा थी. माकन ने कहा कि मैं नैतिक जिम्मेदारी के नाते दिल्ली के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं. मैं अगले एक वर्ष तक किसी पद को स्वीकार नहीं करुंगा बस एक कार्यकर्ता के तौर पर काम करुंगा.