भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी ने मालेगांव बम धमाकों की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को टिकट देकर कांग्रेस के दिग्विजय सिंह के खिलाफ उतारा है. कुछ दिन पहले साध्वी प्रज्ञा ने मुंबई आतंकी हमलों में शहीद हेमंत करकरे को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें विपक्ष ने बुरी तरह घेरा. बीजेपी की नई स्टार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर एक बार फिर घिर गईं है. शहीद पर किरकिरी के बाद साध्वी प्रज्ञा अयोध्या के बाबरी ढांचे पर विवादित बयान देकर फंस गईं है. जिसके बाद चुनाव आयोग ने 12 घंटे के भीतर ही साध्वी को दूसरा नोटिस थमा दिया.
The election commission has served another notice to BJP candidate from Bhopal Sadhvi Pragya Thakur on her statement that she had taken part in the demolition of the disputed shrine at Ayodhya in 1992. In the notice issued to her on Saturday evening, the district election officer, Bhopal, Sudham Khade has sought an explanation from Thakur within a day while mentioning the statement in the notice.