आतिशी मर्लिना ने आरोप लगाया था कि गौतम गंभीर के पास करोलबाग और राजेंदर नगर इलाके के दो वोटर आईडी कार्ड हैं. आतिशी ने यह कहा कि चुनाव में गलत जानकारी देना आपराधिक मामला है, इस पर एक साल की जेल हो सकती है. गौतम गंभीर के दो वोटर कार्ड को लेकर लगाई गई याचिका पर आम आदमी पार्टी नेता आतशी मर्लिना की वकील करुणा नंदी से बात की आजतक संवाददाता पूनम शर्मा ने.