लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस बीच देश के नंबर वन न्यूज चैनल आजतक के Exit Poll ने भी बाजी मारी है. आज तक-एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल सबसे सटीक साबित हुआ है. नरेंद्र मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. सूत्रों के हवाले से खबर है कि नरेंद्र मोदी 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ से पहले नरेंद्र मोदी अपनी मां से मिलने गांधीनगर जाएंगे. वहीं 28 मई को रेंद्र मोदी वाराणसी जाएंगे. देखें वीडियो.
Lok Sabha Election Results 2019 were announced on Thursday. Narendra Modi is going to become the prime minister again. The BJP led NDA has won 350 seats in the 2019 battle. Narendra Modi is likely to take oath on 30 May, say sources. He will also visit Gandhinagar to meet her mother on 29 May. BJP has recorded a stunning and historic victory in the Lok Sabha battle.