लोकसभा की 543 में से 542 सीटों पर हुए मतदान के बाद आज मतगणना हो रही है. रुझानों के अनुसार बीजेपी काफी आगे नजर आ रही है, जबकि कांग्रेस पिछड़ती हुई दिखाई दे रही है. इन आंकड़ो के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर से सत्ता में आते हुए दिख रहे हैं. अधिकतर राज्यो में BJP जीत की तरफ बढ़ रही है. इस वीडियो में देखिए पीएम मोदी का बाहुबली अंदाज.
Citizens are waiting for the results on over 542 seats. According to the trends BJP is set to return in the centre with complete majority, whereas Congress seems to fail drastically in this General election. NDA is sweeping all the seats in major number of states. Watch video.