विधानसभा चुनाव हों या फिर लोकसभा चुनाव, इनके आते ही वोटिंग मशीन यानी EVM की चर्चा शुरू हो जाती है. Electronic Voting Machine हैकिंग से लेकर चुनाव के परिणाम बदलने तक के आरोप लगाए जाते हैं. अकसर ही राजनीतिक दल एक दूसरे पर चुनाव परिणाम आने के बाद ईवीएम से छेड़-छाड़ के आरोप लगाते हैं. आजतक एक्सप्लेनर में हम बात करेंगे EVM हैकिंग की. क्या EVM हैकिंग हो सकती है? क्या EVM को हैक किया जा सकता है? EVM कैसे काम करती है? देखें आजतक एक्सप्लेनर का ये वीडियो.