जमुई बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एक है. अगर इसे हाई प्रोफाइल सीट कहें तो गलत नहीं होगा क्योंकि यहां से लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान मैदान में थे. जमुई सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार चिराग कुमार पासवान ने 2,41,049 वोटों से जीत दर्ज की है. लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार में एनडीए ने महागठबंधन का सूपड़ा साफ कर दिया और 40 में से 39 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. एनडीए में प्रमुख सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने उन सभी 6 सीटों पर जीत दर्ज की जिन पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. लोक जनशक्ति पार्टी की इस शानदार जीत का श्रेय एलजेपी पार्टी के मुखिया रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान को दिया जा रहा है. क्या कहना है अपने 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट पर, देखिए चिराग पासवान की नेहा बाथम के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत.
Lok Janshakti Party (LJP) is a major alliance party of NDA in Bihar. LJP won all Lok sabha seats on which it fielded its candidate. Credit of this grand victory also goes to the son of LJP cheif Ramvilas, Chirag Paswan. What Chirag have to say on his 100 percent strike rate in 2019 polls, watch in this exclusive interview of Chirag Paswan with Neha Batham.