पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे और जंगीपुरा से सांसद अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि कांग्रेस में प्रियंका गांधी की सक्रिय भूमिका से कांग्रेस की तस्वीर बदलने वाली है. अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि प्रियंका में पुराने कांग्रेसी इंदिरा की छवि देखते हैं. उन्होंने कहा कि उनके आने से कांग्रेस को मजबूती मिलने वाली है. अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि प्रियंका गांधी में गठब की संगठनात्मक क्षमता है. उन्होंने कहा कि प्रियंका राहुल के कंधे को मजबूत करेंगी.