दिल्ली में विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहली बार मीडिया से खुलकर बात की. अरविंद केजरीवाल ने आजतक के साथ हुई खास बातचीत के दौरान सभी सवालों के जवाब दिए. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने अपने रिपोर्ट कार्ड पर भी बात की. बातचीत के दौरान जब उनसे जेएनयू हिंसा पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस हमें दो दिन के लिए दे दीजिए, नतीजे आपके सामने होंगे. देखें वीडियो.
Delhi will be voting on 8 February for the state assembly elections 2020. Results will be announced on 11 February. Meanwhile, speaking exclusively to Aajtak, Delhi CM Arvind Kejriwal slammed BJP over JNU violence. He said, it is not fair to blame the Delhi Police as they are merely following orders from above. Give us police control for two days, you will see results. Watch video.