हरियाणा में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी ने कवायद तेज कर दी है. अब तक के घटनाक्रम से लग रहा है कि हरियाणा ने सत्ता का समीकरण साध लिया है. मनोहर लाल खट्टर ने थोड़ी देर पहले हरियाणा भवन में निर्दलीय विधायकों के साथ बैठक खत्म की. फिलहाल वो जेपी नड्डा के घर पर हैं और आगे की रणनीति पर मंत्रणा कर रहे हैं. कांग्रेस में भी थिंक टैंक की बैठक चल रही है. तो दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी की भी बैठक चल रही है.
Political game of BJP is on to form government in Haryana. The political equation in Haryana seems to be stable for BJP. Manohar Lal Khattar met with independent MLAs. On the other hand, Congress is also conducting meetings. Watch video.