हरियाणा के चरखी दादरी से बीजेपी उम्मीदवार बबीता फोगाट ने अपने परिवार के साथ मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस दौरान उनके पिता महावीर सिंह फोगाट ने भी मतदान केंद्र पर वोट डाला. बबीता का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार नृपेंद्र सिंह सांगवान से है. इस मौके पर बबीता के पिता महावीर सिंह ने कहा, उसकी (बबीता की) साफ सुथरी छवि है और उसके जोशीले भाषण से लोग प्रभावित होते हैं. लोग उसे अपना आशीर्वाद दे रहे हैं. वह बड़े अंतर से चुनाव जीतेगी. आज हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए राज्य की सभी 90 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस दौरान राज्य के करीब 1.82 करोड़ मतदाता सभी 90 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहे 1169 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
Indian Wrestlers Babita Phogat, Geeta Phogat, and their family cast their vote at a polling booth in Balali village in Charkhi Dadri constituency, on Monday. It is pertinent to mention that Babita Phogat is contesting on BJP ticket from here against Congress candidate Nirpender Singh Sangwan and JJP candidate Satpal Sangwan.