आज महाराष्ट्र- हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं. शुरुआती रुझानों के मुताबिक महाराष्ट्र में बीजेपी- शिवसेना कांग्रेस को काफी पीछे छोड़कर आगे बढ़ रही है. वहीं हरियाणा में कांग्रेस बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है. इन्हीं रुझानों के बारे में आजतक से बात की कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने. बातचीत के दौरान पवन खेड़ा और रोहित सरदाना के बीच हुई तीखी बहस. देखें वीडियो.
Maharashtra- Haryana assembly election results will be announced today. The trends are indicating the majority for BJP- Shiv Sena alliance in Maharashtra. In Haryana, the Congress is giving a tough fight to BJP. Congress Spokesperson Pawan Khera, when asked about the Maharashtra trends, a heated debate broke out between anchor Rohit Sardana and Pawan Khera.