हिंदुस्तान का सबसे बड़ा राज्य. जहां की 80 सीटें तय करती हैं कि हिंदुस्तान की सत्ता पर कौन काबिज होगा. पिछली बार यूपी में बीजेपी को जबरदस्त परफॉर्मेंस रहा. 2014 में बीजेपी को 71 और अपना दल को 2 सीटों पर जीत मिली थी. यानि एनडीए के खाते में 73 सीटें आई थी. लेकिन इस बार इंडिया टुडे और कार्वी के सर्वे में बीजेपी को नुकसान होता दिख रहा है. अगर बीएसपी-एसपी और आरएलडी गठबंधन चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें 46 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं. जबकि बीजेपी और अपना दल को 36 फीसदी. कांग्रेस को 12 फीसदी वोट मिल सकते हैं. ऐसे में बीजेपी और अपना दल को 18 सीटें, कांग्रेस को 4 सीटें और सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन को 58 सीटें मिल सकती है.
Uttar Pradesh is Hindustan largest state. Where 80 seats decide who will be in power in Hindustan. Last time, BJP had a tremendous performance in UP. In 2014, BJP got 71 and Apna Dal won 2 seats. That is, 73 seats in the NDA account came out. But this time, in the survey of INDIA TODAY and Karvy, BJP seems to be suffering. If BSP-SP and RLD combine contest election, they are getting 46 percent of the votes. While the BJP and Apna Dal have 36 percent. Congress can get 12 percent votes In this way, BJP and Apna Dal can get 18 seats, Congress 4 seats and SP-BSP-RLD alliance get 58 seats.