झारखंड विधानसभा चुनाव के रुझानों में झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है. अब तक आए सभी 81 सीटों के रुझानों में से झामुमो गठबंधन को 41 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि बीजेपी 29 सीटों पर आगे चल रही है. झारखंड विकास मोर्चा 4 और आजसू दो सीटों पर आगे चल रहा है. इससे पहले वोटों की गिनती के बाद से ही लगातार झामुमो गठंबधन और बीजेपी के बीच रुझानों में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा था.