कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के वायनाड रोड शो के दौरान बैरीकेट टूटने से कुछ पत्रकार घायल हो गए. राहुल गांधी घायल पत्रकारों की मदद के लिए आगे आए. उन्होंने घायल पत्रकारों को एम्बुलेंस तक पहुंचाया और उनका हाल चाल जाना. कुछ पत्रकारों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. बता दें कि राहुल गांधी ने गुरुवार को केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है.
In the roadshow of Rahul Gandhi in Wayanad, few journalists got injured when a part of the media vehicle fell off. Rahul Gandhi lends his hand to help the injured journalists. Rahul Gandhi was seen taking the injured journalists to the ambulance. Watch video.