तेलंगाना की मेडक लोकसभा सीट यहां के मेडक जिले में स्थित है. इसी जिले में जानीमानी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री भी है. यह फैक्ट्री इस छोटे से जिले में रोजगार का मुख्य साधन भी है. इस फैक्ट्री में बने हथियार भारतीय सेना को उपलब्ध कराए जाते हैं. मेडक लोकसभा सीट से इस समय टीआरएस के कोथा प्रभाकर रेड्डी सांसद हैं. वह पहली बार यहां से सांसद चुने गए हैं.