लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 19 मई रविवार को 8 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. इसमें बिहार की 8 सीटें शामिल हैं. बिहार के पटना में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मतदान किया. सबकी नजर पटना साहिब लोकसभा सीट पर है, जहां बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिंहा और मोदी के मंत्री रविशंकर प्रसाद के बीच मुकाबला हो रहा है. यहां कायस्थ वोट महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और ये दोनों भी कायस्थ हैं. यानी की पटना की इस सियासी रणभूमि में रविशंकर प्रसाद को अपने ही पुराने साथी शत्रुघ्न सिन्हा से मुकाबला करना होगा.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर Polling for Phase 7 or the final phase of the Lok Sabha Elections has begun on Sunday. A total of 59 parliamentary constituencies spread across eight states go to polls in Phase 7 of the Lok Sabha Election 2019. Out of the 59 seats, eight constituencies of Bihar including high profile Patna Sahib go to polls. Union minister and bJP candidate Ravi Shankar Prasad has casted his vote in Patna. He is fighting election against Congress candidate Shatrughan Sinha. Time will tell which way the Kayastha voters will swing in Patna.