लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज देश की 95 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. पहले चरण की तरह दूसरे चरण में भी फर्जी वोटिंग का मसला सामने आया है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद कंवर सिंह तंवर ने आरोप लगाया है कि बुर्का पहनकर फर्जी वोटिंग की जा रही है, जिसको लेकर हमने डीएम से शिकायत की है. कंवर सिंह तंवर अमरोहा से बीजेपी के सांसद हैं और एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं. वहीं बसपा के उम्मीदवार दानिश अली ने उल्टा भाजपा पर आरोप लगा दिया है कि BJP खुद इस तरह फर्जी वोट डलवा रही है. बीएसपी नेता औप महागठबंधन प्रत्याशी दानिश अली ने कहा कि मुजफ्फरनगर के बाद अब अमरोहा में बीजेपी के ही प्रत्याशी फर्जी वोटिंग की बात कर रहे हैं. लेकिन सच ये है कि बीजेपी ये जानती है कि 2019 में उसका रास्ता साफ हो चुका है, इसलिए बुर्का और मंदिर मस्जिद की आड़ ले रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह का माहौल नजर आ रहा है, वह साफ करता है कि ये सीट बसपा जितने जा रही है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर Just like the first phase of voting in the Lok Sabha Election 2019 was marred by controversies, the second phase too did not remain untouched. While on April 11, former Union Minister Sanjiv Balyan alleged fake voting by burqa clad voters, BJP candidate Kanwar Singh Tanwar today came up with a similar issue in the second phase. BSP candidate from Amroha Lok Sabha seat Kunwar Danish Ali, however, has alleged fake voting in favour of the Bharatiya Janata Party (BJP) by people wearing burqa.He said that the BJP feared losing the seat and was resorting to unfair means.