गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अपनी पत्नी अंजलि के साथ जाकर किया मतदान. रूपाणी ने अनिल ज्ञान मंदिर स्कूल, राजकोट में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गुजरात की सभी 26 सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. आजतक से खास बातचीत में विजय रूपाणी ने जनता को पुलवामा और उरी का बदला याद दिलाया.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर Gujarat chief minister Vijay Rupani cast his vote along with wife Anjali Rupani at a polling booth in the Rajya road area of Rajkot, Gujarat. They also visited a temple before casting their vote. In Rajkot, Kagathara Lalitbhai of the Congress is facing off against Mohan Kalyanji Kundaria of the BJP. Lalitbhai is also the sitting MLA from Rajkot. In the picture, Rupani is greeted by Kagathara.