महाराष्ट्र की नागपुर लोकसभा सीट पर पहले चरण के तहत आज यानी गुरुवार को मतदान जारी है. नागपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एक बार फिर किस्मत आजमा रहे हैं, वहीं कांग्रेस से नाना पटोले उनके खिलाफ मैदान में हैं. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन से अब्दुल करीम और बहुजन समाज पार्टी ने यहां से मोहम्मद जमाल को टिकट दिया है. 2014 के लोकसभा चुनाव में नितिन गडकरी ने चार बार के सांसद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विलास मुत्तेमवार को चुनाव हराया था.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर Voting for Phase 1 of the 2019 Lok Sabha election is underway. Union minister Nitin Gadkari is in the battle field from Nagpur Lok Sabha seat, while the Nana Patole from the Congress is against him. Abdul Karim from All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen and Bahujan Samaj Party have given ticket to Mohammed Jamal from here. In the 2014 Lok Sabha elections, Nitin Gadkari defeated the four-time winner and senior Congress leader Vilas Muttemwar.