मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से उम्मीदवार पूनम महाजन ने वर्ली के बूथ नंबर 48 में वोट डाला. पूनम का मुकाबला संजय दत्त की बहन और कांग्रेस उम्मीदवार प्रिया दत्त से है. मुंबई की छह लोकसभा सीटों समेत महाराष्ट्र की 17 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मुंबई में आम लोगों समेत बॉलीवुड और बिजनेस जगत के लोगों में वोट डालने का उत्साह दिखाई दिया. बिजनेसमैन अनिल अंबानी, बीजेपी उम्मीदवार पूनम महाजन, बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा और आरबीआई के गवर्नर ने सुबह ही अपना वोट डाल दिया.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर Poonam Mahajan, candidate from North-Central Mumbai constituency and daughter of late Union Minister Pramod Mahajan casts her vote in Worli. Ms Mahajan is trying to fend off a strong challenge from the Priya Dutt of Congress. In Mumbai, the Congress and its ally, Nationalist Congress party or NCP, are trying to wrest the six seats from the BJP Shiv Sena combine. Last time, the Sena won three seats and the BJP three.