कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक ऊंची दुकान फीकी पकवान की तरह हैं. उन्होंने कांग्रेस की तुलना अरबी घोड़े से की तो वहीं बीजेपी को प्रिंस चार्ल्स का दर्शनी घोड़ा बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बार झूठ की लहर चला रही है, पांच साल में गंगा बिल्कुल भी साफ नहीं हुई है. किसी को नौकरी नहीं दी गई, सिर्फ कागजों में दिखाया गया है. सिद्धू ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ दर्शन देते हैं, वह अपनी ही झूठ की लहर में डूबेंगे. आज अगर देखा जाए तो वाराणसी में गंगा सबसे ज्यादा मैली हो गई है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर Congress leader Navjot Singh Sidhu today in a press briefing, compared Prime Minister Narendra Modi with horses of Buckingham Palace. He made several attacks on PM. The Congress has been taking on Modi with a slogan chowkidar chor hain. He said Modi had made over 300 promises in 2014, including of cleaning Ganga river, generating two crore jobs per year and depositing Rs 15 lakh in every bank account, but none of this happened, Sidhu said.