प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गांधी परिवार पर धुआंधार प्रहार जारी है. पंडित नेहरु और इंदिरा गांधी के बाद अब मोदी के निशाने पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हैं. दिल्ली के रामलीला मैदान से पीएम मोदी ने राजीव गांधी पर एक सनसनीखेज आरोप जड़ दिया. देश की समुद्री सीमा की सुरक्षा में तैनात INS विराट को निजी टैक्सी की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.
On Wednesday, PM Narendra Modi alleged that Rajiv Gandhi used the Indian Navy aircraft carrier INS Viraat for their family vacations during his tenure as prime minister. PM Modi was addressing a public rally in Ramlila Maidan, Delhi. The prime minister also said that Rajiv Gandhi took his in laws along with him on the vacation onboard INS Viraat.