महाराष्ट्र (Maharashtra) के लातूर (Latur) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अपने संबोधन की शुरुआत में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को अपना छोटा भाई बताया. PM ने कहा कि 2014 में हम कुछ लक्ष्यों को लेकर हम सामने आए थे, इन्हें पूरा करने में देश ने उनका साथ दिया है. उन्होंने कहा कि 5 साल की सबसे बड़ी कमाई विश्वास है, अभी तक जो हुआ है उसके लिए भी चौकीदार (Chowkidar ) याद आता है जो होना चाहिए उसकी जिम्मेदारी भी चौकीदार पर है. PM ने कहा कि एक तरफ हमारी नीति और नीयत है, दूसरी ओर विरोधियों का कांग्रेस (Congress) का रवैया है. आतंकियों के अड्डे में घुसकर मारना नए भारत की रीति है, आतंक (Terrorist) को हराना ही हमारा संकल्प है. जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रवादियों के मन में विश्वास जगाया है, वहां हालात सामान्य होने की ओर हैं. अभी तक घुसपैठियों की पहचान हो गई है, आगे हम घुसपैठ बंद कर देंगे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर The campaigning by political parties for the first phase of April 11 Lok Sabha polls will come to an end today. On the last day of campaigning, Prime Minister Narendra Modi addressed a public rally in Maharashtra. PM Modi slammed Congress in his speech. He termed the Congress manifesto a paper of lies and said it echoes the Pakistan stand on Kashmir. Watch PM Modi full speech in this video.