लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान नेता अपने विरोधियों पर लगातार निशाना साध रहे हैं. वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भदोही की रैली में विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि सिर्फ विकास ही उनकी सरकार की प्राथमिकता है. पीएम मोदी ने रैली में कहा कि आज पूरा देश मोदी को प्यार करता है. मैं गरीब भाइयों के हक के लिए लड़ता हूं.
Lok Sabha Election 2019 PM Narendra Modi addresses rally in UP Bhadohi. Mahamilawati parties do not want to acknowledge India growing strength in global arena, says PM Modi at Bhadohi rally. PM Bhadohi said the country has seen 4 types of parties, 4 types of governance, 4 types of political culture. First Naampanthi, second Vaampanthi, third Daam aur Damapanthi and the fourth which has been brought by us Vikaspanthi.