प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ रैली में कहा कि भारत के लोग मन बना चुके हैं कि फिर एक बार हमारी सरकार बने. पीएम ने कहा कि यहां से अभियान की शुरुआत करने की एक वजह है, ये चुनाव एक नए सपने को पूरा करने का है, वही सपना जो 1857 में यहां से शुरू हुआ था. प्रधानमंत्री ने यहां पर शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी. पीएम ने कहा कि आज मैं अपने 5 साल का हिसाब दूंगा और 60 साल वालों का हिसाब भी लूंगा. उन्होंने कहा कि चौकीदार कभी नाइंसाफी नहीं करता, हिसाब होगा सबका हिसाब होगा, बारी-बारी से होगा. आज एक तरफ विकास का प्लान है तो दूसरी तरफ ना नीति है ना नीयत है. एक तरफ फैसले लेने वाली सरकार है तो दूसरी तरफ फैसले टालने वाला इतिहास मौजूद है.
Prime Minister Narendra Modi said at the Meerut rally that the people of India have made up their minds to formed our government again. The PM said that there is big reason to start the campaign from here, the election is to fulfill a new dream, the same dream which started here in 1857. The Prime Minister also paid homage to the martyrs here. The PM said that the chowkidar never does injustice, today, there is a plan of development on one side and there is no policy on the other side. On one side there is a decision-making government, on the other hand there is history to avoid decisions.