लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए नेताओं का प्रचार जोरों पर है. इस चरण में हरियाणा की सभी 10 सीटों पर मतदान होना है. हरियाणा के अंबाला में मंगलवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज देश के सामने किसान, युवा, रोजगार जैसी कई चुनौतियां हैं. 2014 में देश को कई उम्मीदें थीं लेकिन उन उम्मीदों पर सरकारें सफल नहीं हो पाईं. प्रियंका ने कहा कि नोटबंदी की वजह से 5 लाख रोजगार खत्म हुए, बीजेपी की सरकार ने मनरेगा को कमजोर कर दिया. इनके शासन में 24 लाख रोजगार खाली पड़े हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों की बात सुनने के लिए 5 मिनट का समय भी नहीं निकाला, आज किसान देश में प्रताड़ित हो रहा है.
As the fifth phase of Lok Sabha elections concluded on Monday, political leaders have started campaigning for the sixth phase of elections. Congress general secretary Priyanka Gandhi on Tuesday addressed a rally in Ambala and lashed out Narendra Modi led BJP government over various issues including unemployment, demonetisation and agrarian crisis. Notably, 10 seats of Haryana will go to polls in sixth phase. Watch this video to catch all the latest updates.