वोटिंग के बीच राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने दावा किया है कि बीजेपी सूबे की सभी 25 सीटें जीतेगी. राजे ने कहा कि जनता चाहती है कि फिर एक बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के मुद्दे विधानसभा चुनाव से अलग होते हैं और इस बार बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है. हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी को कांग्रेस से हार का सामना करना पड़ा था. चौथे चरण में राज्य की 13 सीटों पर वोटिंग हो रही है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर Former Rajasthan CM and BJP leader Vasundhara Raje Scindia casts her vote at polling booth number 33 in Jhalawar. Voting began Monday for the fourth phase of Lok Sabha polls in 72 parliamentary constituencies spread across nine states. People have made up their mind about voting back PM Modi to power, said former Rajasthan chief minister Vasundhara Raje after casting her vote in the fourth phase of Lok Sabha polls. I hope the young first time voters come out in huge numbers, Raje said.