लोकसभा चुनाव 2019 खत्म होने के बाद आ रहे एग्जिट पोल्स में बीजेपी के लिए अच्छी खबर है. India Today Axis My India एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 350 से ज्यादा सीटें मिलने वाली हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी कई राज्यों में सरकार बनाने वाली है. वहीं कांग्रेस के लिए अच्छी खबर पंजाब से है. एग्जिट पोल के मुताबिक पंजाब में कुल 13 सीटों में से कांग्रेस 8-9 सीटें जीत सकती है. वहीं बीजेपी के 3 से 5 सीटें जीतने का अनुमान है. लेकन इस बीच पंजाब कांग्रेस के अंदर ही सियासी घमासान तेज हो गया है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब कैबिनेट में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. देखें वीडियो.
Lok Sabha election 2019 has come to an end, parallel to this scenario the exit polls has been announced. The exit polls seems to be in the favour of BJP. According to India Today Axis My India exit poll the BJP led NDA can win more than 350 seats in the Lok Sabha elections, and the indication are such that, it can win in most of the states. Whereas, Congress may perform well in Punjab and it may win 8 to 9 seats out of 13. Despite of dominating the seat count in Punjab, the political stir in Congress is high as Chief Minister Amrinder Singh and Punjab Cabinet member Navjot Singh Sidhu have started war of words.