2019 के सियासी अखाड़े का ट्रेलर सामने हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक-दूसरे पर शब्दभेदी बाण दाग रहे हैं. दोनों के तरकश में एक से बढ़कर एक घातक तीर हैं. कभी कमान पर राफेल चढ़ाया जा रहा है. तो कभी बेनामी संपत्ति के नाम पर रॉबर्ट वाड्रा. वहीं बीजेपी कभी गांधी परिवार की जमानत का मुद्दा उठाती है, तो कांग्रेस बीजेपी को 10 करोड़ नौकरी और 15 लाख रुपये की याद दिलाती है. मतलब 2019 की लड़ाई काफी हद तक बीजेपी बनाम कांग्रेस की ही रहेगी.
Loksabha election 2019 is going to be a tough fight for political parties. PM Narendra modi and Rahul Gandhi is launching verbal attack on each others. BJP targets Congress by naming Robert vadra and Augusta wasteland issue. While Congress rakes up Rafale issue. Both the parties are doing every possible activity to this woo voters. Watch this video to understand this super fight of 2019.