आज पहले दौर के मतदान के लिए प्रचार (Campaign) थम जाएगा और इसी के साथ चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) की पहली सीढ़ी से दिल्ली (Delhi) का रास्ता तय होने लगेगा. हम आज दिन भर चुनावी सर्वे (Election Survey)के साथ आपके साथ रहेंगे और बताएंगे कि देश का क्या है मिजाज. किसे मिल सकता है ताज- मोदी के काम में दम या विपक्ष भी नहीं कम. मोदी (PM Modi) का दावा अपनी जगह है, लेकिन विपक्ष ने टुकड़ों में ही सही मजबूत घेराबंदी की कोशिश की है. यूपी (UP) में मायावती (Mayawati),अखिलेश (Akhilesh Yadav) और अजीत सिंह (Ajit Singh) की पार्टी एकजुट होकर मजबूत चुनौती पेश कर रही है तो बिहार (Bihar) में कांग्रेस (Congress), आरजेडी (RJD), हम और वीआईपी का गठबंधन कड़ी टक्कर देने के मूड में है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत साबित कर चुकी है कि मोदी अजेय नहीं हैं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर The campaigning for the first phase of polling for the 2019 Lok Sabha elections will end today. As the Campaign ends, we bring you election Survey. Who will win the the battle of power for 2019 elections we will tell you in this episode. Today we will bring you the election surveys throughout the day and try to know the mood of the Nation. Watch video.