रामपुर की चुनावी जंग में आज अहम दिन है. उत्तर प्रदेश की दस सीटों में हो रहे मतदान के तहत आज इस सीट पर भी वोटिंग हो रही है. इस सीट पर मुकाबला समाजवादी पार्टी के आजम खान और भारतीय जनता पार्टी की जया प्रदा के बीच है. आजम खान के बेटे द्वारा ईवीएम खराबी की शिकायत के बीच जया प्रदा ने कहा है कि आजम खान बौखला गए हैं. इसके अलावा जया प्रदा ने आजम खान के आपत्तिजनक बयानों पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि आजम खान को दूसरों को नीचा दिखाने की आदत है लेकिन जनता ही आजम खान के मुंह पर ताला लगाएगी. चुनाव नतीजों पर जया प्रदा ने कहा कि रामपुर आजम खान नहीं, जनता का गढ़ है और जनता ही तय करेगी कौन हारेगा या जीतेगा. चुनाव के बाद वह रामपुर में रहेंगी या नहीं, इस सवाल जवाब जया प्रदा ने शायराना अंदाज में दिया.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर In the third phase of polling for Lok Sabha 2019 elections, people of Rampur will decide the fate of two most important candidates, Jaya Prada from BJP and Samajwadi Party Senior leader Azam Khan. Both are contesting elections against each other from Rampur seat. Recently Azam Khan and his son Abdulla had made controversial remarks against Jaya Prada to which she retaliated. She said I am not scared of anyone and will not leave Rampur.