हाईप्रोफाइल गाजियाबाद सीट से मौजूदा सांसद वीके सिंह पर बीजेपी ने एक बार फिर से अपना दावा ठोक रहे हैं. सेनाध्यक्ष पद से रिटायर होने वाले वीके सिंह ने 2014 में मोदी लहर पर सवार होकर चुनावी वैतरणी पार की थी, लेकिन इस बार परिस्थितियां बिलकुल जुदा हैं. 2019 में न तो मोदी लहर है, और ना ही बिखरे और कमजोर विरोधी दल. बावजूद इसके वीके सिंह को अपनी जीत का पूरा भरोसा है. आजतक से खास बातचीत में वीके सिंह ने कहा कि देश के पास ऐसा नेता है, जो कठोर से कठोर निर्णय लेने की क्षमता रखता है. बालकोट एयर स्ट्राइक इस बात का सबूत है कैसे 1971 के युद्ध के बाद भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आतंक की लड़ाई में भारत सीमाओं में बंधा नहीं रहेगा.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर Former Army Chief and Union Minister General (retd) VK Singh is contesting election second time from Ghaziabad seat. He is a Member of Parliament from Ghaziabad. BJP is trying to woo voters on nationalism, air strikes and international relation issues. Watch exclusive interview of Gen (retd) VK Singh to India Today TV, where he tells important issues for 2019 Lok Sabha Elections.