आज 17वीं लोकसभा के लिए पहले चरण की वोटिंग का आगाज हो गया है. आज लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेकर खुद के लिए सरकार चुनने का दिन है. पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान होगा. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर आज मतदान होगा. कुल 77 लाख 65 हजार 423 सामान्य मतदाता पांचों सीटों पर 52 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड की जनता से अपने वोट के इस्तेमाल करने की अपील की है. आजतक से खास बातचीत में रावत ने कहा सरकार ने लोगों को जागरुक करने लिए कई इंतजाम किये है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर Today, the first phase of voting has begun for the 17th Lok Sabha. In the first phase, voting is held for 91 seats of 20 states. In this phase, five Lok Sabha seats of Uttarakhand total 77 lakh 65 thousand 423 voters will decide the fate of 52 candidates in these five seats. Chief Minister Trivendra Singh Rawat has appealed the people of Uttarakhand to use their votes. In a special conversation with AajTak, Rawat said that the government has made many arrangements to make people aware.