दूसरे दौर के चुनाव में आज 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 95 सीटों (95 Seats) पर मतदान होगा. इस दौर में मोदी सरकार के चार मंत्रियों समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है. दूसरे चरण के मतदान में कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी हैं. आज हेमा मालिनी, (Hema Malini) जिंतेंद्र सिंह, फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah), राजबब्बर, (Raj Babbar) कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) जैसे दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला ईवीएम (EVM) में बंद हो जाएगा. आज उत्तर प्रदेश 8 सीट पर मतदान हैं. वहीं बिहार की 05, पश्चिम बंगाल की 3 सीट, महाराष्ट्र की 10 सीट, तमिलनाडु की 38 सीट, कर्नाटक की 14 सीट, ओडिशा की 5 सीट, असम की 5 सीट, छत्तीसगढ़ की 3 सीट, जम्मू-कश्मीर की 2 सीट पर मतदान होने हैं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर Lok Sabha election second phase polling will be held in 95 seats today across 12 states. Nearly 15.8 crore voters will be voting today. Second phase election will decide the fate of 1569 candidates, including key candidates like Farooq Abdullah, Hema Malini, Raj Babbar and Karti Chidambaram. Watch video. Watch video.