लोकसभा चुनाव 2019 का सातवां और आखरी चरण आज संपन्न होने को है. 23 मई को चुनाव नतीजे जारी हो जाएंगे. चुनाव के आखरी पड़ाव में भी नेताओं पर एक दूसरे पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. सातवें चरण में पश्चिम बंगाल में भी वोटिंग हो रही है. इस बीच बीजेपी और टीएमसी के एक दूसरे पर हमले तेज हो गए हैं. टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि भगवान भी नरेंद्र मोदी को बचा नहीं सकते और बीजेपी का हर एक नेता झूठा है. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीएमसी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हिंसा करने वालों जनता जवाब देगी.
The polling for the 2019 Lok Sabha elections will come to an end today. And with the end of voting over 59 seats in the seventh phase of polling will come the exit poll results of the 2019 Lok Sabha elections. In the last phase of election, BJP and TMC have locked horns. TMC leader Abhishek Shukla called BJP and PM Narendra Modi liar. On the other hand UP CM Yogi slammed TMC government. Watch video.