दक्षिण भारत की राजनीति में तमिलनाडु का चेन्नई सेंट्रल संसदीय क्षेत्र कई मायनों में अहम है. यह भारत के सबसे छोटे लोकसभा क्षेत्रों में से एक है. इस संसदीय क्षेत्र को द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) का गढ़ माना जाता है. हालांकि 2014 में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के एस.आर. विजयकुमार ने डीएमके के बड़े नेता दयानिधि मारन को मात देकर पहली बार सीट पर कब्जा किया है.