हिन्दुस्तान को युवाओं का देश कहा जाता है. यहां यूथ यानी फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या भी अच्छी खासी है, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस वक्त देश में फर्स्ट टाइम वोट करने वालों की संख्या डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा है, वहीं बात करें दिल्ली की तो यहां भी फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या करीब सवा दो लाख है. आखिर देश का ये युवा इस बार चुनावों को लेकर क्या सोचता है, और उसके लिए अहम मुद्दे क्या हैं? इस बारे में जानने के लिए दिल्ली आजतक की टीम पहुंची ज़ाकिर हुसैन कॉलेज. देखिए वीडियो.
India is known as the country of youths. According to the Government data, the number of the first time voters is 1.5 Cr and if we talk about Delhi then the number of first time voters in Delhi is 2.25 lakhs. So the team of Dilli Aajtak has reached the Zakir Hussain College, to know the issues of the first time voters of Delhi. Watch video.