लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने ऐतिहासिक जीत मिली है. नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. 2019 के आम चुनाव में एनडीए का प्रदर्शन 2014 के आम चुनाव की तुलना में काफी बेहतर रहा है. एनडीए को 350 सीटें मिली हैं. नरेंद्र मोदी की जीत से उनके विरोधी काफी नाराज दिख रहे हैं. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी की जीत पर सवाल उठाए हैं. आजतक से बातचीत में उन्होंने एक बार फिर से हिंदू राष्ट्र का राग छेड़ दिया है. देखें वीडियो.
Lok Sabha Election Results 2019 were announced on Thursday. The BJP led NDA won a massive victory with 350 seats. The BJP has alone won 303 seats. However, PM Narendra Modi opponents are raising questions on his victory. AIMIM chief Asaduddin Owaisi has once again sparked the Hindu terror or Hindutva debate. Watch Asaduddin Owaisi exclusively speaking to Aajtak.